चित्तौड़गढ़.जिले में भूपालसागर उपखण्ड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय से शुक्रवार रात को सरकारी जीप के साथ ही अन्य सामग्री चोरी हो गई. इसकी जानकारी मिली तो सिंचाई महकमें में हड़कम्प मच गया और जीप की तलाश शुरू कर पुलिस को सूचना दी गई. वहीं बाद में यह जीप और कार्यालय से चोरी गया सामान मूंगाणा के पास स्थित एक होटल पर सुरक्षित मिल गया. इस सम्बंध में भूपालसागर पुलिस थाने पर विभाग की ओर से फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया है.
जानकारी में सामने आया कि अज्ञात चोरों विने सिंचाई भाग कार्यालय से जीप चोरी कर ली. साथ ही कार्यालय की खिड़की तोड़ कर कमरों के अन्दर रखे कम्प्यूटर एवं गैस सिलेंडर, तपेला आदि सामान जीप में डाल कर ले गए. इस मामले की जानकारी शनिवार को मिली. रात को यहां चौकीदार की ड्यूटी है लेकिन उसके भी कार्यालय में नहीं होने की बात सामने आई.
विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता प्रहलाद जाट ने बताया कि इस घटना के बारे में उन्होने सुबह करीब 7 बजे भूपालसागर पुलिस थाने के एएसआई डाडमचंद को फोन पर जानकरी दी. बाद में विभाग की जीप मुंगाना हाइवे पर इन्द्रानगर के पास स्थित चौधरी होटल पर खड़ी मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जीप और उसमें रखे सामान को विभाग के कार्मिकों को सुपूर्द कर दिया. विभाग ने पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज नहीं कराया है.