राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना की दूसरी लहर के चलते सांकेतिक रूप में मनेगा जौहर श्रद्धांजलि समारोह - चित्तौड़गढ़ में जौहर

चित्तौड़गढ़ में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इस वर्ष भी जौहर श्रद्धांजलि समारोह सांकेतिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

corona epidemic in chittorgarh, चित्तौड़गढ़ न्यूज़
चित्तौड़गढ़ में सांकेतिक रूप में मनेगा जौहर श्रद्धांजलि समारोह

By

Published : Mar 21, 2021, 8:52 PM IST

चित्तौड़गढ़.गांधीनगर केजौहर भवन में जौहर स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी की एक आपातकालीन बैठक रविवार को बुलाई गई. सबसे कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने वीर-वीरांगनाओं को पुष्पाजंलि अर्पित की. इस बैठक में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इस वर्ष भी सांकेतिक रूप से जौहर श्रद्धांजलि समारोह मनाने का निर्णय किया गया है.

चित्तौड़गढ़ में सांकेतिक रूप में मनेगा जौहर श्रद्धांजलि समारोह

जानकारी के अनुसार संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ की गई. अध्यक्ष ने स्वागत उद्बोधन देकर बुलाई गई बैठक का कारण बताया एवं सभी महानुभावों का स्वागत किया. संस्थान के महामंत्री मंगल सिंह खंगारोत ने बताया कि आगामी जौहर श्रद्धांजलि समारोह को किस रूप में मनाया जाए, इस पर चर्चा एवं सुझाव के लिए यह बैठक आहूत की गई है. महामंत्री ने सभी से निवेदन किया कि जिला प्रशासन एवं राजस्थान सरकार की कोरोना महामारी की गाइडलाइन के अनुसार ही जौहर श्रद्धांजलि समारोह किस रूप में मनाया जाए. इस पर सभी के सुझाव लिए गए.

पढ़ें: राजस्थान महिला अपराध : भड़के राज्यवर्धन सिंह राठौड़...फेसबुक लाइव के जरिये सरकार-पुलिस को दी नसीहत

उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी सदस्यों ने सुझाव दिया है कि पिछले साल जिस तरह से सांकेतिक रूप से जौहर श्रद्धांजलि समारोह 2020 मनाया गया, उसी तरह इस साल भी श्रद्धांजलि समारोह मनाया जाए. इसमें खेलकूद प्रतियोगिता में सांकेतिक रूप से एक भाला फेंककर खेलकूद प्रतियोगिता को खंडित नहीं करते हुए वर्षों से चली आ रही इस परम्परा को अनवरत रखी जाए. इसके बाद जौहर भवन में होने वाले कवि सम्मेलन एवं भूपाल छात्रावास से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने वाली भव्य शोभायात्रा को स्थगित कर दी जाए. केवल सभी स्मारकों पर कार्यकारिणी के सदस्य एवं सीमित संख्या में वीर पूजा करते हुए जौहर स्थली दुर्ग पर यज्ञ, हवन, पूजा कर वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित की जाए. इस प्रस्ताव का सदन के सभी सदस्यों द्वारा एक मत होकर ध्वनिमत से पारित किया गया. साथ ही इस वर्ष जौहर साका स्मारिका-2021 का विमोचन होना है, इसकी पूरी तैयारी स्मारिका समिति द्वारा हो चुकी है. इसे वहीं जौहर स्थली पर पधारे हुए महानुभावों के समक्ष विमोचन किया जाए. इस प्रस्ताव को भी पारित किया गया.

पढ़ें:SPECIAL : राजस्थान में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन....राजस्थान पहले पायदान पर

इस तरह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइन दिशानिर्देश के अनुसार ही आगामी जौहर श्रद्धांजलि समारोह मनाया जाएगा. बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी ने किया. बैठक में संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, नाहर सिंह चित्तौड़ीखेड़ा, कानसिंह सुवावा, घनश्याम सिंह नारेला, प्रदीप सिंह नाहरगढ़, भंवरसिंह नेतावलगढ़ पाछली, रणजीतसिंह डगला का खेड़ा, दलपतसिंह तिलोली आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details