चित्तौडगढ़. जैसे-जैसे जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे पुलिस और प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है. खासकर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक कर रही है. वही अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जन अनुशासन पखवाड़ा: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने काटे 505 चालान
चित्तौड़गढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे पुलिस और प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है. खासकर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक कर रही है. वही अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 24 अप्रैल को पिछले 24 घण्टों में पुलिस विभाग द्वारा मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने आदि को लेकर कुल 505 के खिलाफ चालान बना कर 65100 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है. जिलेभर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि पिछले 15 दिन से पुलिस इस मामले में और भी सख्त दिखाई दे रही है.
क्या है 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19'
राजस्थान में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19' (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जायेगी. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर कोरोना संबंधित समस्या बता सकता है. हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है.