चित्तौड़गढ़.मोदी @20 सपने हुए साकार (Modi at 20 Dreams Meet Delivery) में निहित प्रबुद्धजनों के विचारों के साथ ही जल शक्ति मंत्री ने अपने हिसाब से सबके मन की बात भी बताई. स्थानीय नेताओं के संबोधन के बाद मुख्य अतिथि शेखावत ने मोदी सरकार की योजनाओं को सबके सामने रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब और दलित वर्ग के लिए देवता के समान बताया (Shekhawat On PM Modi). कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के 8 साल के शासनकाल में जिन लोगों के जीवन में परिवर्तन हुआ है उन्हें मोदी एक मसीहा के रूप में दिखाई देते हैं.
सम्मेलन में मौजूद आदिवासी वर्ग से आने वाले अनुसूचित जनजातीय या दलित समाज के लोगों को मोदी को सम्मान दिलाने वाले देव पुरुष के रूप में देखना प्रारंभ किया होगा. यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने मोदी के गुणगान करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री मोदी वैज्ञानिक के रूप में अधिक नजर आते हैं. युवाओं को स्टार्ट अप का मार्गदर्शक तो जिन लोगों को बिजली पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई , उनके लिए मोदी एक साथी हैं.कुल मिलाकर जिस व्यक्ति ने मोदी को जिस रूप में देखा उसे वैसे ही नजर आते हैं. अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय सहित केंद्रीय सरकार की विभिन्न योजनाओं को एक-एक कर गिनाते हुए कहा कि इनसे लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने श्रीमद्भागवत गीता से की पीएम मोदी पर लिखी किताब की तुलना