राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ : आइटीबीपी की DIG अपर्णा कुमार ने किया रणथंभौर नेशन पार्क का भ्रमण, सुनिये क्या कहा

By

Published : Nov 25, 2020, 4:30 PM IST

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को विश्व के सात महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखर पर तिरंगा लहराने का गौरव प्राप्त करने वाली प्रसिद्ध आइटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार सपरिवार रणथंभौर नेशन पार्क भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर के दौरे पर पहुंची. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए अपना अनुभव साझा किया.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
IPS अपर्णा कुमार ने किया रणथंभौर नेशन पार्क का भ्रमण

चित्तौड़गढ़.विश्व के सात महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखर पर तिरंगा लहराने का गौरव प्राप्त करने वाली प्रसिद्ध आइटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार रणथंभौर नेशन पार्क भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर के दौरे पर हैं. इनके पति यूपी में सहारनपुर से संभागीय आयुक्त भी साथ रहे. यहां नेशनल पार्क पहुंचने पर आईपीएस व इनके परिवार का स्वागत किया गया.

IPS अपर्णा कुमार ने किया रणथंभौर नेशन पार्क का भ्रमण

जानकारी के अनुसार डीआईजी अर्पणा कुमार इन दिनों भारत और चाइना बॉर्डर पर बतौर पुलिस डीआईजी अपनी सेवाएं दे रही हैं. रणथंभौर दौरे पर अपने परिवार सहित आई अर्पणा कुमार ने नेशनल पार्क का भ्रमण किया और वन्य जीवन की अठखेलियां देख बेहद रोमांचित हुई.

बता दें कि अपर्णा कुमार को 2019 में तैन सिंह नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सिविलियन अवार्ड से अपर्णा कुमार को नवाजा है. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आईपीएस अपर्णा कुमार को सम्मानित कर चुके हैं.

पढ़ें:राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा का निधन, समाजवादी नेता के तौर थी पहचान

अपर्णा कुमार भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस में डीआईजी रैंक पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं. रणथंभौर दौरे पर उनके पति संजय कुमार भी मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने सात महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखर पर तिरंगा लहराने के पैशन को मीडिया के साथ साझा किया. यहां पहुंचने पर आईपीएस अपर्णा कुमार और उनके पति का माला पहना कर भी स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details