चित्तौड़गढ़. शहर में बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया. बारिश के कारण सड़कें वीरान दिखी. लॉकडाउन की बंदिशों के कारण भी लोग घरों में ही दुबके रहे. दोपहर में तेज उमस के बाद शाम 4 बजे के करीब मौसम बदला और बूंदाबांदी शुरू हो गई.
इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. बारिश के चलते अंडर ब्रिज सहित कई निचले इलाकों में पानी भर गया. नालियों से कचरा बाहर निकल आया और सड़कों पर पानी भर गया. शाम तक बारिश का दौर रुक-रुक कर चलता रहा.
औषधीय पौधों को रोपण किया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ के वन कर्मियों ने अपने दफ्तर स्थल पर औषधीय पौधों का रोपण किया और पक्षियों के लिए परिंडे बांधे. उप वन संरक्षक सुगना राम जाट ने बताया कि पर्यावरण दिवस की थीम इकोसिस्टम रेस्टरेशन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी घर-घर औषधि योजना को ध्यान में रखते हुए वनकर्मियों ने समस्त 21 नर्सरियों मैं मौजूद नीम एवं अन्य वृक्षों के साथ अमृता गिलोय का रोपण किया. साथ ही तुलसी, अश्वगंधा एवं कालमेघ का सीड बैंक के लिए मदर बेड में बीजारोपण किया.
पढ़ें-World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप
जिला प्रमुख ने दिया प्रकृति बचाने का संदेश
टोंक जिला प्रमुख ने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया. जिला प्रमुख सरोज बंसल ने सोरण गांव में पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों से इस बार वर्षा काल में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की. ग्राम पंचायत सोरण में जिला प्रमुख सरोज बंसल और भाजपा नेता बूंदी जिला प्रभारी (भाजपा) नरेश बंसल ने विश्व पर्यावरण दिवस के तहत राजीव गांधी सेवा केंद्र में पौधारोपण किया जिसमें नीम पीपल,बरगद, फलदार व छायादार पौधे लगाये गये.
अपना खेत,अपना पेड़, अपना लाभ अभियान
अपना खेत,अपना पेड़, अपना लाभ अभियान दीगोद उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने उपखंड क्षेत्र दीगोद में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आगामी वर्षाकाल में आम जन की भागीदारी बढ़ाने के लिए वन विभाग सुल्तानपुर में वृक्षारोपण करने के साथ ही अपना खेत अपना पेड़ अपना लाभ अभियान शुरु किया और इस संबंध में किसान प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी देकर विचार विमर्श किया. यहाँ पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए अपना खेत, अपना पेड, अपना लाभ अभियान का शुभारम्भ दीगोद तहसीलदार आमोद माथुर, सुल्तानपुर सीआई छुट्टन लाल मीणा, नायब तहसीलदार सुल्तानपुर भरत कुमार यादव, रेन्जर अशोक मीणा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष व आमजन की मोजूदगी में किया.
मदद को बढ़ रहे हाथ
चित्तौड़गढ़ जिले में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आती जा रही है. लेकिन मरीजों की सहायता को लेकर मदद का सिलसिला जारी है.आदित्य सीमेंट वर्क्स की ओर से सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत सवा गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटो सेनीटाइजर मशीन, थर्मल गन, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है.इस मौके पर कंपनी प्रबंधन ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.