चित्तौड़गढ़. राजस्थान की गहलोत सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा गुरुवार को भींडर में थे. वे भींडर से जयपुर लौटते समय चित्तौड़गढ़ में रुके थे. इस दौरान मंत्री रघु शर्मा पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के आवास पर कुछ देर के लिए रुके.
'कांग्रेस पार्टी को एक बड़ी क्षति पहुंची है' पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के आवास पर मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के अधूरे वादे को पूरा करना गहलोत सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा.
पढ़ें-शक्तावत के निधन के बाद 3 नहीं 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...विधानसभा का अपशकुन बरकरार
जानकारी के अनुसार प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा गुरुवार को कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के अंतिम संस्कार में भाग लेकर जयपुर लौट रहे थे. वापसी के समय दोनों मंत्री चित्तौड़गढ़ में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निवास पर पहुंचे.
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन से पार्टी को एक बहुत ही बड़ी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई करना असंभव है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन हो जाने से सभी को गहरा सदमा लगा है.
राजस्थान ने एक अच्छा नेता खो दिया: खाचरियावास
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावसा ने कहा कि प्रदेश ने एक अच्छा नेता खो दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तब उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादे किए थे, उन्हें पूरा करना हमारी और सरकार की जिम्मेदारी है.