कपासन (चित्तौड़गढ़).मंगलवार को मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गएआईपीएल फाइनल मैच में सट्टा लगाने वाले एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य आरोपियों को नामजद किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए का हिसाब-किताब और दो मोबाइल जब्त किए हैं.
पढ़ें:'देवदूत' बनकर आए ग्रामीण, मौत के मुंह से खींच लाए महिला को...
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि पिछली रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बे के नाइयों का मोहल्ले में दबिश दी. वहां एक युवक एकान्त में बैठ कर मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था. मौके से पुलिस ने रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के मोबाइल में लालघोड़ा और क्रिकेट लाइव एप्प पाई गई. आरोपी लोगों से वास्तविक तथ्यों को छिपा कर मुम्बई और दिल्ली के बीच हो रहे आईपीएल फाइनल मैच पर सट्टा लगवा कर खुद प्रोफिट कमा रहा था.