राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: आईपीएल फाइनल पर लगा रहा था सट्टा, पुलिस ने धर दबोचा - चित्तौड़गढ़ में सटोरिया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के कपासन में पुलिस ने मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए फाइनल मैच पर सट्टा लगाते हुए एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लाखों रुपए का हिसाब-किताब और दो मोबाइल जब्त किए हैं. पुलिस ने 3 अन्य लोगों के खिलाफ भी अलग-अलग धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

batting in ipl final,  MIvsDC
आईपीएल में सट्टेबाजी

By

Published : Nov 11, 2020, 9:46 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).मंगलवार को मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गएआईपीएल फाइनल मैच में सट्टा लगाने वाले एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य आरोपियों को नामजद किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए का हिसाब-किताब और दो मोबाइल जब्त किए हैं.

पढ़ें:'देवदूत' बनकर आए ग्रामीण, मौत के मुंह से खींच लाए महिला को...

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि पिछली रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बे के नाइयों का मोहल्ले में दबिश दी. वहां एक युवक एकान्त में बैठ कर मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था. मौके से पुलिस ने रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के मोबाइल में लालघोड़ा और क्रिकेट लाइव एप्प पाई गई. आरोपी लोगों से वास्तविक तथ्यों को छिपा कर मुम्बई और दिल्ली के बीच हो रहे आईपीएल फाइनल मैच पर सट्टा लगवा कर खुद प्रोफिट कमा रहा था.

पुलिस ने आरोपी रमेश के खिलाफ आईटी एक्ट और धारा 420, भादस 66 और 13 आरपीजी एक्ट में मामला दर्ज किया है. प्रकरण में तीन अन्य लोगों रतन लाल टेलर, कपासन निवासी निबु व आकोला निवासी पुष्कर को भी नामजद किया है.

ATM से निकाले 25 हजार रुपए

बांसवाड़ा में एक महिला के साथ फ्रॉड होने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 25 हजार रुपए निकाल लिए. जानकारी में पाली में किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से तीन बार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए राशि निकालना सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details