चित्तौड़गढ़.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की टीम ने गुरुवार को फिर श्रीगंगानगर में छापा मारा और करीब 5 लाख रुपए की नशीली दवाइयां जब्त (intoxicating drugs seized in Sriganganagar) की. इससे 4 दिन पहले ही ब्यूरो ने 158520 नशीली दवाइयां बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा की टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की. उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फर्जी बिल और फर्जी डीएल नंबर से बिल बनाकर नशीली दवाओं का कंसाइनमेंट जोधपुर से श्रीगंगानगर में मंगवाया गया है. सूचना के आधार पर टीम ने श्रीगंगानगर में बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर छापा मारा. इस दौरान जोधपुर से आए 2 कार्टन की जांच की गई, जिनमें 30460 नशीली गोलियां पाई गई. इन टेबलेट का वजन 10 किलो 800 ग्राम पाया गया.