राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का खुलासा, एमपी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर बंदूक सहित चोरी का माल बरामद

चित्तौड़गढ़ में पिछले दिनों हुई नकबजनी की वारदात में पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया (interstate gang busted by Chittorgarh police) है. पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार​ किया गया है. एक आरोपी से 12 बोर की बंदूक और चोरी का अन्य माल बरामद किया गया है.

interstate gang busted by Chittorgarh police, three arrested
अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का खुलासा, एमपी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर बंदूक सहित चोरी का माल बरामद

By

Published : Nov 14, 2022, 9:20 PM IST

चित्तौड़गढ़.निम्बाहेड़ा के अरिहंत नगर से 13-14 दिन पहले हुई नकबजनी की वारदात में लिप्त अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (interstate gang busted by Chittorgarh police) है. आरोपियों के कब्जे से रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, 12 बोर की बंदूक व टॉय कार सहित चोरी का माल बरामद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग भी मिला.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात्रि को अरिहंत नगर निम्बाहेड़ा निवासी डॉ लोकेश कुमार पुत्र महेश चन्द मीणा के घर से अज्ञात बदमाश मकान के ताले व गेट तोडकर रॉयल एनफिल्ड मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, टॉय कार, एक सोने की चेन, अंगूठी और कडा तथा 10 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गये थे. इस संबंध में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. एएसआई सूरज कुमार को सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी पिपलिया रूण्डी स्थित अपने घर पर है.

पढ़ें:Interstate thief gang members arrested: नंगे पांव नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली दिल्ली की गैंग का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार

एएसआई पुलिस जाप्ते के साथ गांव पिपलिया रूण्डी पहुंचे. इसमें मध्य प्रदेश पुलिस को भी साथ लिया गया. इस दौरान 21 वर्षीय राकेश पुत्र मदन बाछड़ा व 22 वर्षीय सतीश पुत्र पप्पु बाछड़ा को डिटेन किया. पूछताछ में आरोपियों ने यह वारदात करना स्वीकार कर लिया. मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया.

पढ़ें:डूंगरपुर: चोरी, नकबजनी और लूटपाट के 10 से अधिक मुकदमों में दस साल से फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों की सूचना पर आरोपी राकेश बाछड़ा के पिपलिया रूण्डी स्थित मकान से एक एलईडी टीवी तथा आरोपी सतीश बाछडा के पिपलिया रूण्डी स्थित मकान से रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल तथा टॉय कार जब्त की गई. मामले में सोमवार को वांछित आरोपी पिपलिया हाडी जिला नीमच निवासी 19 वर्षीय अश्विनी पुत्र दिलीप बाछड़ा को मनासा बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर उसकी सूचना पर एक 12 बोर बंदूक जब्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details