चित्तौड़गढ़. जिले में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बुधवार को एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार बाल अपचारी डिटेन किए गए हैं.
आरोपियों की निशानदेही पर अब तक चोरी की 14 मोटरसाइकिलें बरामद हो चुकी (14 stolen bikes recovered from thieves) हैं. पूछताछ के दौरान और भी वारदातों के खुलने की संभावना है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सदर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सौदा और विशेष शाखा के प्रभारी विक्रम सिंह द्वारा शहर में बाइक चोरी की वारदातों को लेकर सीसीटीवी खंगाले. पड़ताल के दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने यश उर्फ सोनू, गौरव हरिजन तथा अंकित गर्ग को गिरफ्तार किया गया.