चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने डकैती व चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को अम्बामाता मन्दिर में डकैती की की साजिश रचते गिरफ्तार किया (Inter state gang of Thieves arrested in Chittorgarh) है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 70 से अधिक वारदातें करना कबूला है. आरोपियों ने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के कई जिलों में अन्य वारदात करना बताया है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी मदन लाल के नेतृत्व में गठीत टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को अम्बामाता मन्दिर में डकैती की साजिश रचते गिरफ्तार किया.
पढ़ें:SOG Big Action : वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार...भारी मात्रा में हाथी दांत बरामद
इनके कब्जे से एक पिस्टल नुमा देशी कट्टा, मिर्च पाउडर, रस्सी, लठ्ठ, 5 मोबाइल और 3 बाइक बरामद की गई. आरोपी अम्बामाता मंदिर में पुजारी को बंधक बना तिजोरी तोड़ नकदी व जेवरात लूटने की योजना बना रहे थे.
पढ़ें:Thief Gang Arrested In Jaipur : ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए करते थे वारदात, ऐसे हुए गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 8 बाइक चोरी, मध्यप्रदेश व राजस्थान से करीब 63 मंदिरों के दानपात्र, 6 मुकुट एवं छत्र चोरी करने की वारदात एवं करीब 16 स्थानों से रात के समय ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी की वारदातें करना कबूल किया. मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के कई जिलों में अन्य वारदातें करने की जानकारी भी दी है.
इनकी हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने मंगल नायक, पूरण नायक, घनश्याम नायक, नन्दलाल नायक तथा झालमसिंह को गिरफ्तार किया है.