राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग की सड़कों के फिरेंगे दिन, सभापति ने दिए नवीनीकरण के निर्देश - नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा

चित्तौड़गढ़ में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने अधिकारियों के साथ मिलकर दुर्ग का दौरा किया. इस दौरान सभापति ने दुर्ग की बदहाल सड़कों का मुआयना किया. उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग स्थित मीरा मंदिर, विजय स्तम्भ, किर्ती स्तम्भ, जैन मंदिर अन्य क्षेत्रों का मुआयना कर क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण के भी निर्देश दिए है.

चित्तौड़गढ़ की खबर,Chairman Sandeep Sharma
सड़कों के नवीनीकरण के दिए निर्देश

By

Published : Feb 26, 2020, 8:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग की सड़कों के दिन फिरेंगे. दुर्ग के आबादी क्षेत्र में आने वाली सड़कों की दुर्दशा की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद नगर परिषद के सभापति ने अधिकारियों के साथ सड़कों का अवलोकन किया. साथ ही शीघ्र सड़कों की मरम्मत के निर्देश अधिकरियों को दिए.

जानकारी के अनुसार नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बुधवार को चित्तौड़ दुर्ग स्थित मीरा मंदिर, विजय स्तम्भ, किर्ती स्तम्भ, जैन मंदिर अन्य क्षेत्रों का दौरा कर सड़क नवीनीकरण करवाए जाने के निर्देश दिए गए.

सड़कों के नवीनीकरण के दिए निर्देश

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: दिनदहाड़े युवक की चाकू घोंपकर हत्या

इस दौरान नगर परिषद के अधिशासी अभियन्ता सूर्यप्रकाश संचेती ने बताया कि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बुधवार को दुर्ग का दौरा किया. जिसमें उनकी ओर से मीरा मंदिर से विजय स्तम्भ, जैन मंदिर से कीर्ति स्तम्भ और बड़ी पोल से रतनसिंह महल तक क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों का मौका मुआयना किया गया.

इसके साथ ही इन क्षतिग्रस्त सड़कों का नवीनीकरण आगामी 7 दिनों में शुरू करने के लिए निर्देश दिए. क्षेत्रीय पार्षद अशोक वैष्णव की ओर से इन क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण की मांग की जा रही थी. इसी को लेकर सभापति ने मौके पर जाकर कार्य प्रांरभ करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-चितौड़गढ़ में मनाया फाग उत्सव, 'आज बिरज में होली रे रसिया' पर थिरकी महिलाएं

दुर्ग के बड़ी पोल से रतन सिंह महल तक जो कि 3 किलोमीटर लंबी सड़क है लंबे समय से क्षतिग्रस्त है और इस सड़क पर रोजाना पर्यटकों के साथ ही दुर्ग पर रहने वालों की भी आवाजाही रहती है. क्षतिग्रस्त सड़कों के चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस अवसर पर पार्षद अशोक वैष्णव सहित संजय शर्मा, रमेश सालवी, भगत बातरा, कमलेशनाथ, ओमप्रकाश आदि ने सभापति को सड़क की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details