चित्तौड़गढ़.जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने आज राशन क्षेत्र की 2 ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन एनीकट कम काजवे के कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इन एनीकट के निर्माण से आस-पास के गांव की दूरी काफी कम होगी और लोगों को लाभ मिलेगा.
राशमी पंचायत समिति के ऊंचा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत निर्माणाधीन काजवे कम एनिकट निर्माण कार्य (लागत 49.80 लाख) और रतन खेड़ी काजवेकम एनिकट निर्माण कार्य (लागत 37 लाख) का अवलोकन किया.