चित्तौड़गढ़. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक और मनरेगा के अधिशाषी अभियंता राजेश पुंगलिया ने बुधवार को मनरेगा योजना के तहत पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत पांडोली के गांव नारिया से रुदडी सीमा तक ग्रेवल सड़क कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को टास्क के अनुसार कार्य पूरा करने, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्य करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और मास्क लगाने के लिए भी निर्देशित किया.
पढ़ें:जयपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर डिस्कॉम ने ऑनलाइन की ये सेवाएं
सीईओ ग्राम पंचायत बालाराडा भी पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आयोजित कैंप में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीईओ ने कार्मिकों से आवश्यक चर्चा की. सीईओ ने कहा कि हम सभी का ये प्रयास होना चाहिए कि कोई टीकाकरण से वंचित ना रहे.
पढ़ें:सावधान! कोरोना निगेटिव की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले 2 लोग गिरफ्तार, घरों से खुद ले जाते थे सैंपल
चित्तौड़गढ़ में पहला मॉडल कोविड केयर सेंटर की हुई शुरूआत
चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर ने एक और नवाचार करते हुए जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कार्यालय में 48 बेड का मॉडल कोविड केयर सेंटर शुरू किया है. यहां मरीजों को ऑक्सीजन, भोजन, टीवी सहित कई और सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही दो-तीन दिन में सभी सुविधाओं के साथ यह कोविड केयर सेंटर बन कर तैयार हो जाएगा.