चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा इलाके में जानवर डालने की बात को लेकर मारपीट में घायल युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले (Accused of murder arrested in Chittorgarh) लिया. कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने मरे हुए जानवर डालने की बात को लेकर गालीगलौच कर जमकर मारपीट की थी.
मारपीट में घायल युवक ने दम तोड़ा, आरोपी पुलिस गिरफ्त में - मारपीट में घायल युवक ने दम तोड़ा
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा इलाके में एक आरोपी को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, उदय लाल सेन ने श्यामलाल दरोगा से मरे हुए जानवर डालने की बात पर मारपीट की. इससे श्यामलाल के अंदरूनी चोट आई. उसक इलाज के दौरान मौत हो गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर उदय लाल सेन को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी गीता बाई ने थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के समक्ष रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के अनुसार जन्माष्टमी के दिन श्यामलाल दरोगा गादोला में एक ठेके पर शराब पी रहा था. जहां उदय लाल सेन ने मरे हुए जानवर डालने की बात करते हुए उसके साथ गालीगलौच कर धक्का-मुक्की की और लातघूंसों से मारपीट की. जिससे श्यामलाल को अंदरूनी चोट आई. घायल ने गादोला में इलाज करवाया जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया. 24 अगस्त को निंबाहेड़ा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मामले में हत्या में प्रकरण दर्ज कर जांच की गई जबकि घटना के बाद उदयलाल मौके से भाग निकला. हत्या के आरोपी गादोला निवासी उदय लाल सेन को पुलिस ने दबोच लिया.
पढ़ें:अपहरण कर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कारण जान पुलिस भी हुई हैरान