चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत व राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी. वहीं, नड्डा से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए विधायक आक्या ने कहा, ''वे सदैव माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राष्ट्रहित की नीतियों और भाजपा की विचारधारा के समर्थक रहे हैं.''
भाजपा को दिया समर्थन :पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिए समर्थन पत्र को लेकर उन्होंने कहा, ''वे अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही एबीवीपी जैसे राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े रहे हैं. इसी विचारधारा के अनुरूप वे मोदी जी की नीतियों का समर्थन करते हुए राजस्थान की बनने वाली भाजपा सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देंगे.'' दिल्ली प्रवास के दौरान विधायक आक्या ने भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री बीएल संतोष से भी मुलाकात कर भाजपा की नीतियों के साथ चलने की बात कही.