राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः श्रद्धालुओं ने लकड़ी की नाव में पानी भर कर ठाकुर जी का किया नाव मनोरथ - कपासन की खबर

नगर सदर बाजार स्थित भगवान श्री कल्याण राय जी मंदिर पर ठाकुर जी के बाल स्वरुप लालन का नाव में मनोरथ कराया गया. इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुषों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ठाकुर जी के नाव मनोरथ के दर्शन लाभ लिए.

ठाकुर जी का नाव मनोरथ, devotees worshiped Thakur Ji
नाव में पानी भर कर ठाकुर जी का किया नाव मनोरथ

By

Published : Jun 7, 2020, 2:02 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन के नगर सदर बाजार स्थित भगवान श्री कल्याण राय जी मंदिर पर ठाकुर जी के बाल स्वरुप लालन को नाव में मनोरथ कराया गया. नाव मनोरथ के लिए नाथद्वारा से तैयार करवा कर विशेष लकड़ी मंगवाई गई. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में पानी भर कर नाव मनोरथ किया.

नाव में पानी भर कर ठाकुर जी का किया नाव मनोरथ

नगर के सदर बाजार स्थित भगवान श्री कल्याण राय जी मंदिर पर ठाकुर जी के बाल स्वरुप लालन को श्री नाथद्वारा से तैयार करवा कर मंगवाई विशेष लकड़ी की नाव में मनोरथ कराया गया. इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुषों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ठाकुर जी के नाव मनोरथ के दर्शन लाभ लिए. साथ ही कई धर्म प्रेमी महिलाएं अपने घर से भी लालन को सजा-धजा कर नाव मनोरथ के लिए मंदिर लेकर पहुंची.

पढ़ेंः'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

नाव मनोरथ के साथ ही महिलाओं ने कृष्ण भक्ति के भजन भी गाए. जिसके बाद शाम के वक्त 5 बजे के बाद 100 किलो आम का भोग लगाकर श्रद्धालुओं भक्तों में वितरित किया जाएगा. नाव मनोरथ के लिए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में ही अस्थाई दीवार बनाकर तीन टैंकर पानी भरकर नाव मनोरथ की आकर्षक झांकी तैयार की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details