चित्तौड़गढ़.गंगरार उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी और उनके परिजनों ने जानलेवा हमला कर (Warranty attacked the police Team) दिया. हमले की बाद आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस थाने में भी हंगामा खड़ा कर दिया और टेबल का कांच फोड़ डाला. पूरे घटनाक्रम में थानाधिकारी शिवलाल मीणा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुपुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किये गए चाकू बरामद कर लिए गए.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की ओर से दुष्कर्म के प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंट में आरोपी ईमरान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद को गिरफ्तार करने पहुंचे थए. गंगरार थाना पुलिस के सिपाहियों पर आरोपी व उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार गंगरार थाने के कांस्टेबल भीवाराम और धर्मपाल दुष्कर्म आरोपी इमरान मोहम्मद के घर पर होने की सूचना पर उसके घर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. साथ ही थाने पर लाने लगे. इस दौरान इमरान का भाई, पत्नी व मां अपने हाथों में लट्ठ, चाकू लेकर इमरान मोहम्मद को पुलिस से छुड़वाने के लिए मौके पर आ गए.
कांस्टेबल भीवाराम ने विरोध को देखते हुए थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीणा को सूचना दी. जिस पर एसएचओ पुलिस जाप्ता लेकर मौके के लिए रवाना हुए. एसएचओ मौके पर पहुंचे तब आरोपी व उसके परिजन भीवाराम व धर्मपाल को जान से मारने की नियत से चाकू एवं लट्ठ से जानलेवा हमला कर रहे थे. इमरान मोहम्मद ने भीवाराम के गर्दन के नीचे एवं इमरान के भाई इरफान मोहम्मद ने धर्मपाल के हाथ, पेट पर चाकू से वार किया. जबकि उसकी मां व पत्नी मेहरुन व आयशा ने पुलिस के साथ मारपीट की. चाकु से हमले के बावजूद भी दोनों कांस्टेबल ने आरोपी को नहीं छोड़ा.