राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्ध से की मारपीट...छीनकर ले गए सोने के आभूषण - चित्तौड़गढ़ में चोरी

पुलिस के तमाम दावों के बावजूद चित्तौड़गढ़ में चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. इस बार बदमाशों ने राशमी थाना क्षेत्र घर में सो रहे वृद्ध को निशाना बनाया. बदमाशों ने वृद्ध के साथ मारपीट की और कान में पहने सोने के आभूषण छिनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chittorgarh News, Rajasthan News
चित्तौड़गढ़ पुलिस थाना

By

Published : Oct 30, 2021, 1:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट (Beating) की और सोने के आभूषण छीनकर फरार हो गए. गंभीर चोट लगी होने के कारण वृद्ध को राशमी से चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिला मुख्यालय (district headquarters) रेफर किया है. इस संबंध में राशमी थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है.

जानकारी में सामने आया है कि राशमी थाना क्षेत्र के डिंडोली गांव में बदमाशों ने रात में वारदात को अंजाम दिया. यहां गांव में ही रहने वाले मोहनलाल प्रजापत के आभूषण ले गए. मोहनलाल प्रजापत शुक्रवार रात अपने घर में सो रहे था, इसी दौरान छत के रास्ते से चोर घर में घुस गए.

पढ़ें- टोंक : नाकेबंदी में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को कंटेनर ने कुचला, मौत

चोरों ने मकान के ढालिये में सो रहे मोहनलाल के साथ मारपीट की. उसके कानों में पहनी सोने की मुरकियां और गले में पहनी रामनामी छीन कर फरार हो गए, मारपीट की वारदात में मोहनलाल के सिर, हाथ और छीना झपटी में कान में चोट आई है. चोरों के भागने के बाद वृद्ध चिल्लाया तो परिजन भी उठ गए. घटना को लेकर परिवारजनों ने राशमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. घायल मोहनलाल को पहले राशमी चिकित्सालय वे जाया गया था. यहां से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया. इस पर परिजन शनिवार को मोहनलाल प्रजापत को जिला चिकित्सालय लेकर आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details