चित्तौड़गढ़. शहर में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित गंभीरी नदी की पुलिया पर बुधवार को राहगीर उस समय सकते में आ गए जब एक महिला पुलिया से लटक कर नदी में कूदने की धमकी देने लगी. इससे वहां पर मजमा लग गया. पति व राहगीरों ने मुश्किल से महिला से समझाइश कर उसे पुलिया से नीचे उतारा. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तो मामला पति व पत्नी के आपसी विवाद का निकला.
जानकारी में सामने आया कि शहर में गम्भीरी नदी पुलिया के समीप कुछ खानाबदोश रहते हैं जो कुछ दिनों से वहीं अपना बसेरा बनाए हुए हैं. उनमें से एक दंपती के बीच मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. इसपर महिला महाराणा सेतु मार्ग स्थित गंभीरी नदी पुलिया के किनारे पहुंच गई और पानी के पाइप पर चढ़ कर नदी की तरफ चली गई और उसमें छलांग लगाने की धमकी देने लगी.
पढ़ें:जयपुर शहर में करोड़ों रुपए चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेशी नकबजन गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर भाग जाता था बांग्लादेश
इसे देख कर यहां से गुजर रहे लोग सकते में आ गए. शहर का व्यस्तम मार्ग होने से राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. लोग पास पहुंच कर महिला को समझाने की कोशिश करने लगे. महिला का पति भी आ गया. काफी देर तक राहगीरों ने समझाइश की. महिला की बातचीत के बाद पता चला कि मामला दोनों के बीच आपसी विवाद का था. लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को भी दी, लेकिन पति व लोगों की समझाइश के बाद ही महिला पुलिया से नीचे उतर गई और फिर दंपती झगड़ते हुए ही लौट गए.
इधर, सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल मंजीतसिंह मौके पर पहुंचे. तब तक महिला और उसका पति पुलिया के किनारे तक आ गए थे. पुलिस जीप को देख कर महिला तेजी से वहां से भाग निकली. बाद में पुलिस ने पति व पत्नी को बुला कर समझाइश की.