चित्तौड़गढ़. कोरोना काल में घरेलू नौकरानियों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने काम बंद करवा दिया. लॉकडाउन के प्रतिबंधों के चलते आवाजाही भी बंद कर दी गई. 10 मई से वाहनों के संचालन पर भी पाबंदी चल रही है. नतीजतन आसपास के गांव से शहर आना भी दूभर हो गया है. हालत यह है कि आज 60 से 70% महिलाएं बेरोजगार होकर अपने घर पर बैठने को मजबूर हैं.
पढ़ें- SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा...कितना तैयार है जयपुर का जेके लोन अस्पताल
ज्यादातर विधवा या परित्यक्त महिलाएं
महिलाओं का कामकाज बंद हो गया है. हर चीज की कीमत भी बढ़ चुकी है. ऐसे में उनके सामने अपने परिवार को चलाना भी मुश्किल हो रहा है. चिंता की बात यह भी है कि इन महिलाओं में से ज्यादातर विधवा या परित्यक्त हैं. इस कारण उनके सामने परिवार का पेट पालने के लिए अन्य कोई विकल्प भी नहीं रहा. हालांकि सरकार गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी चला रही है लेकिन दुर्भाग्यवश इनके पास किसी भी योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है.
इन समस्याओं से जूझ रहे
एक अनुमान के मुताबिक चित्तौड़गढ़ शहर में करीब 1500 से लेकर 2000 महिलाओं का गुजारा घरों पर काम करने से ही चल रहा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ ही इनकी परेशानियां बढ़ गईं हैं.
- लोगों ने कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के खतरे को देखते हुए काम पर आने से रोक दिया है.
- कोरोना पॉजिटिव के घर पर काम करने की आशंका के चलते भी कई महिलाओं को अपने काम से हाथ धोना पड़ा है.
- कई महिलाओं से बार-बार कोरोना जांच रिपोर्ट तक मांगी गई.
इसका परिणाम यह हुआ कि आज अधिकांश महिलाएं अपने घरों पर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने को मजबूर हैं.
कोरोना काल में बढ़ी मुसीबतें
महिलाओं का यह भी कहना है कि फिलहाल जिन-जिन घरों में काम कर रही हैं, वहां पर भी उनके लिए गांव से पहुंचना मुश्किल हो गया है. दरअसल ज्यादातर महिलाएं आसपास के गांव से आती हैं. दिन भर छह से सात स्थानों पर काम करने के बाद समय पर अपने घर पहुंच जाती थीं, लेकिन लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बंद हैं. ऐसे में बमुश्किल शहर पहुंच भी जाती हैं तो शाम को उनका घर पहुंचना मुश्किल हो जाता है. पहले से ही काम करने वाले घरों की संख्या आधी भी नहीं रही. ऐसे में घर पहुंचने के लिए वाहनों के इंतजार में घंटों निकल जाते हैं और समय पर घर नहीं पहुंच पातीं.