चित्तौड़गढ़.बेगूं उपखंड में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जंगल में घुसकर अवैध तरीके से मिट्टी खनन करते एक कांग्रेस नेता सहित तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से डंपर के साथ एक जेसीबी भी जब्त गई है. एकाएक इस कार्रवाई से कांग्रेस के एक खेमे में खलबली मच गई है. कारण यह है कि गिरफ्तार किया गया कांग्रेस नेता बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के निकट लोगों में माना जाता है. फिलहाल, वन विभाग आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटा है.
बेगूं के क्षेत्रीय वन अधिकारी नारायण सिंह कच्छावा ने बताया कि सोमवार रात में गलिया बावड़ी वन खंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़ विजय शंकर पांडेय को शिकायत दी कि कैंपा मद के प्लांटेशन क्षेत्र में कुछ लोग अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर रहे हैं. उनके पास जेसीबी और कुछ डंपर भी हैं. जिसके बाद उप वन संरक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और क्षेत्रीय वन अधिकारी बेगूं नारायण सिंह कच्छावा को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें :Action Against Illegal Mining : जैसलमेर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 गाड़ियों को पकड़ा
कच्छावा के अनुसार तत्काल ही गश्ती दल प्रभारी सहायक वनपाल समसुद्दीन के नेतृत्व में सहायक वनपाल रामप्रसाद मीणा, वनपाल ताराचंद सैनी, वनरक्षक नारायण सिंह, चेची नाका प्रभारी सहायक वनपाल मनीष गुर्जर और वनरक्षक सांवरमल मौके पर पहुंचे, जहां खंड गलियां बावड़ी में बनाए गए कैंप आमद के प्लांटेशन की दीवार तोड़कर कुछ वाहन अंदर मिट्टी खोदते दिखाई दिए. उन लोगों ने दीवार तोड़कर पौधों को भी नुकसान पहुंचाया. टीम को देखकर उन लोगों में खलबली मच गई और एक डंपर चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि तीन डंपर और एक जेसीबी को जप्त कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें जेसीबी मालिक काटूंदा निवासी हीरालाल गुर्जर, बेगूं निवासी लक्ष्मण सिंह और मेनाल निवासी कैलाश मीणा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि तीनों को एसीएफ कोर्ट रावतभाटा में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि आरोपियों में शामिल हीरालाल गुर्जर यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव है. हीरालाल बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह के खास लोगों में शुमार माना जाता है. इस कारण उसकी गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है.