राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कार से अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस और कैश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - नीमच-चित्तौड़गढ़ हाईवे

चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक कार से एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस के साथ एक लाख रुपये नगद बरामद किए. पुलिस को ये सफलता नीमच-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मिली.

Chittorgarh Crime News,Chittorgarh News
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 29, 2021, 10:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान इनसे एक लाख से ज्यादा की नकदी भी बरामद हुई है. प्रारंभिक जांच में इनके मादक पदार्थ की खरीदारी करने वाले तस्कर होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि नीमच-चित्तौड़गढ़ हाईवे (Neemuch-Chittorgarh Highway) पर वंडर चौराहा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान नीमच की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Desire Car) को संदेह होने पर रोककर जांच की गई.

पढ़ें: अनियंत्रित टेंपो पलटने से 21 श्रद्धालु घायल, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

कार में ये सामान मिला

  • एक अवैध पिस्तौल
  • 3 जिंदा कारतूस
  • एक लाख चार हजार छह सौ रुपए नकद

दो आरोपी गिरफ्तार

  • जालौर जिले के जाखल निवासी दिनेश कुमार पुत्र ठाकरा राम
  • करड़ा गांव निवासी अरविंद पुत्र बाबूलाल गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. नकदी के बारे में आरोपी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए हैं. ऐसे में आशंका है कि आरोपी क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी के लिए आए हों.

पुलिस की इस टीम को मिली कामयाबी

पुलिस की जिस टीम को ये कामयाबी मिली है उसमें निम्बाहेड़ा सीआई फूलचंद टेलर, एएसआई सूरज कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details