राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: होटल से बरामद हुआ अवैध पेट्रोल और डीजल, मालिक फरार

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक होटल पर दबिश देकर अवैध पेट्रोल और डीजल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि, होटल मालिक भागने में सफल रहा, जिसे नामजद कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

अवैध पेट्रोल डीजल बरामद, Illegal petrol diesel recovered

By

Published : Oct 17, 2019, 2:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने उप अधीक्षक कमल प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार शाम रिठोला चौराहा स्थित एक होटल पर दबिश दी. जहां से अवैध पेट्रोल और डीजल बरामद किया गया है. इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं होटल मालिक मौके से भागने में सफल हो गया. जिसे पुलिस ने नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है

होटल से बरामद हुआ पेट्रोल और डीजल

वहीं पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि रिठोला चौराहा स्थित होटल हाईवे, द रिठोला पर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की सूचना मिली थी. मुखबिर ने सूचना दी थी कि, आईओसी के जालमपुरा स्थित डिपो से निकलने वाले पेट्रोल और डीजल के टैंकर से यहां पेट्रोलियम पदार्थ चोरी कर अवैध तरीके से बेचा जाता है. इस सूचना के बाद डिप्टी के नेतृत्व में सदर थाने की टीम इस होटल पर पहुंची.

पढ़ें: करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं

बता दें कि यहां पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि, एक कमरे में अवैध पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था. इसके संबंध में होटल पर कोई वैध लाइसेंस नहीं था. इस पर पुलिस ने मौके से 220 लीटर पेट्रोल और 414 लीटर डीजल जब्त कर लिया. साथ ही मौके से होटल के कर्मचारी कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं केसरपुरा निवासी भगवत सिंह को नामजद कर लिया, जो कि होटल मालिक बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details