चित्तौड़गढ़. जिले में अवैध शराब की दुकानों से स्थानीय लोग परेशान हैं. कई जगह आबकारी के नियमों के खिलाफ दुकानें खोली और संचालित की जा रही हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. पंचवटी सेंथी में पानी की टंकी के पास और प्रतापनगर में निजी स्कूल के पास अवैध रूप से शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं. लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
निजी स्कूल के पास संचालित है शराब की दुकान पढ़ें:खाप पंचायत में 'तुगलकी फरमान' सुनाने वाले 10 लोग पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
कुछ महीने पहले लॉटरी निकाल कर देसी शराब की दुकानों का आवंटन आबकारी विभाग ने किया था. लेकिन जिन लोगों को दुकान आवंटित हुई थी. वो दूसरी जगहों पर भी शराब की दुकान खोल रहे हैं. जो की नियमों के खिलाफ है. पंचवटी सेंथी के लोगों का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर सुबह जल्दी ही शराब की दुकान खुल जाती है जो देर रात तक खुली रहती है. पास ही में गांव की महिलाएं और लड़कियां पानी भरने आती हैं. ऐसे में हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लोगों ने कहा कि या तो प्रशासन इस दुकान को बंद कराए नहीं तो वो जल्द ही इस संबंध में आबकारी विभाग को शिकायत देंगे.
वहीं, प्रतापनगर में भी एक निजी स्कूल के पास शराब की अवैध दुकान खुली हुई है. जबकि नियम ये कहता है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान या स्कूल के 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती है. स्कूल संचालक की तरफ से आबकारी विभाग को कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. हर समय स्कूल के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.