चित्तौड़गढ़. सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नीमच की तरफ से आई एक ट्रक से 7 क्विटंल अवैध गांजा जब्त कर उत्तरप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीना के मार्गदर्शन व एसएचओ वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में गुरुवार को थाना सदर निम्बाहेडा के ईन्चार्ज भगवतसिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी.