राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

75 प्रकरणों में जब्तशुदा 54 करोड़ से अधिक का अवैध डोडा चूरा, स्मैक व गांजा किया नष्ट

चित्तौड़गढ़ के 16 पुलिस थानों ने साल 2008 से 2022 तक 75 अलग-अलग कार्रवाई में डोडा चूरा, स्मैक व गांजा बरामद किया गया था, उसे मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया (illegal seized drugs destroyed in Chittorgarh) गया. नष्ट किए गए मादक पदार्थों की कुल मात्रा 181 क्विंटल से भी ज्यादा है. इसकी कुल कीमत 54 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.

illegal drugs seized in 75 cases destroyed in Chittorgarh
75 प्रकरणों में जब्तशुदा 54 करोड़ से अधिक का अवैध डोडा चूरा, स्मैक व गांजा किया नष्ट

By

Published : Nov 29, 2022, 7:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के 16 पुलिस थानों में वर्ष 2008 से 2022 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडा चूरा, स्मैक व गांजा को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद मंगलवार को जिला औषधि व्ययन समिति की ओर से सावा शंभूपुरा के आदित्यपुरम स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया (drugs seized in 75 cases destroyed in Chittorgarh) गया. 181 क्विंटल 47 किलोग्राम 961 ग्राम 690 मिलीग्राम अवैध डोडा चूरा, गांजा व स्मैक को नष्ट किया गया. इसकी कीमत करीब करीब 54 करोड़ से अधिक आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि, जिले के 16 पुलिस थानों के मालखाना में रखा हुआ अवैध डोडा चूरा, स्मैक व गांजा मादक पदार्थ कई वर्षों से थानों में पड़े रहने के कारण सड़ गल कर खराब हो रहा थ़ा. थानों के मालखाना इन जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी. इसके निस्तारण की कार्रवाई के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर रिकॉर्ड तैयार किया गया.

पढ़ें:चितौड़गढ़: पुलिस ने वर्षों से जब्त किए गए मादक पदार्थों को किया नष्ट

कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह, पुलिस उप अधीक्षक भदेसर धर्माराम गिला, पुलिस उप अधीक्षक यातायात लाभूराम बिश्नोई व पुलिस निरीक्षक कृष्ण चंद्र बुनकर सहित संबंधित 16 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी, कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी जया वर्मा व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान किया गया. इसके बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्ट करने की प्रक्रिया की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करवाई गई.

पढ़ें:कोटाः नारकोटिक्स विभाग ने अफीम की अवैध खेती को किया नष्ट, खेत मालिक फरार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, कपासन, राशमी, आकोला, भदेसर, चंदेरिया, बिजयपुर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, कनेरा, भादसोड़ा, शंभूपुरा के कुल 16 पुलिस थानों में दर्ज कुल 75 प्रकरणों में से 64 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 178 क्विंटल, 871 किग्रा डोडा चूरा, 8 प्रकरणों में 3 क्विंटल 46 किग्रा 495 ग्राम गांजा, 3 प्रकरणों में 595 ग्राम 690 मिलीग्राम स्मैक को जिला पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details