चित्तौड़गढ़. निकुम्भ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी. पुलिस ने नाकाबंदी कर एक ट्रक से 14 क्विंटल 44 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया. इस संबंध में पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मवेशियों को खिलाने की चूरी की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मंगलवार को निकुम्भ थाना की टीम मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा स्टेट हाइवे पर मालनखेड़ी गांव के पास नाकाबंदी कर रहे थे. नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से एक ट्रक आया. पुलिस को देख चालक ने अपने साथी के साथ ट्रक भगा ले जाने का प्रयास किया.
पढ़ें:CBN action in Chittorgarh: 3 करोड़ की अफीम, डोडा चूरा और नशीली गोलियां बरामद, पुलिसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार
नाकाबंदी के लिए लगाये गये बेरिकेड्स को आडे़ देकर ट्रक को रोका गया. चालक एवं उसके साथी को हिदायत की गई. ट्रक चालक एवं उसके साथी की गतिविधि संदिग्ध होने एवं उसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना पर ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक में मवेशियों को खिलाने की चूरी के 76 प्लास्टिक के कट्टों के नीचे डोडा चूरा भरा पाया गया. जब्त किए गए डोडा चूरा का वजन 14 क्विंटल 44 किलोग्राम था.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ा 5 लाख की कीमत का ड्रग्स, तस्कर वैन छोड़कर फरार
बाड़मेर निवाासी ट्रक चालक 38 वर्षीय हनुमाना राम पुत्र विरधाराम जाट व उसके साथी धनाराम पुत्र विरेन्द्रसिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाए और वे इसे किसे पहुंचाना चाहते थे.