चित्तौड़गढ़. जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से करीब 4 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त किया. आरोपी टायरों के पास एक स्कीम बनाकर डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही धर लिया. कार्रवाई में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध तरिके से अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह के निर्देश पर सोमवार को पुलिस उप निरीक्षक आजाद पटेल मय जाप्ता नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे.
पढ़ें:पुलिस ने एक गाड़ी से जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा, आरोपी फरार
नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रक आया. जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पर रूकवाकर चैक किया गया. ट्रक के पीछे की बॉडी के नीचे पीछे वाले पहियां के बीच में एक स्कीम बनी नजर आई. स्कीम के अन्दर काले कट्टों में कुछ भरा नजर आया. जिसको चैक किया, तो 8 कट्टों में 135 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया. इसे जब्त कर अवैध डोडा चूरा का परिवहन करने वाले वाहन चालक अवलेश्वर थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ निवासी जवाहर लाल पुत्र भंवर लाल शर्मा को गिरफतार किया गया.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 7 लाख रुपए का डोडा चूरा किया जब्त, आरोपी फरार
गिरफतारशुदा अभियुक्त से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है. कार्रवाई में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुन्दर पाल, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल जीवन लाल, सुनिल, रवि कुमार व सुरेश शामिल रहे. गौरतलब है कि ब्लैक मार्केट में इन दिनों डोडा चूरा का भाव 3 लाख रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है. इस प्रकार जब्त डोडा चूरा की कीमत लगभग 400000 रुपए आंकी गई है.