चित्तौड़गढ़. जिले के जावदा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप को पकड़कर करीब 700 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. हालांकि चालक सहित तस्कर भाग छूटे. पुलिस ने एक आरोपी को नामजद किया है. उसकी तलाश में टीमें भेजी गई हैं. जब्त डोडा चूरा की मार्केट वैल्यू करीब 21 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा के निर्देश पर एसएचओ जावदा उप निरीक्षक कमलचन्द मीणा ने तड़के एएसआई गोविदराम, हैड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, सुरेश, कांस्टेबल प्रकाशचन्द्र व लक्ष्मण के साथ बालागजं चौराहा पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान आने- जाने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे कि जावदा की तरफ से एक सफेद कलर की पिकअप आती नजर आई. जिसे चैक करने के लिए पुलिस ने हाथ का ईशारा किया, तो चालक ने एक बार गति कम की, लेकिन तुरंत ही तेज कर नाकाबंदी तोड़ते हुए घाटे की तरफ भगा कर ले गया.
पढ़ेंःबाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पीछा करने पर चालक व खलासी घाटे में रोड किनारे पिकअप खड़ी कर जंगल में भाग निकले. उनमें से एक की पहचान एएसआई गोविन्दराम ने देवपुरा गोपालपुरा थाना जावदा निवासी हीरालाल पुत्र श्योलाल धाकड़ के रूप में की है. गाड़ी की तलाशी लेने पर 43 कट्टों में 716 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा निकला. डोडा चूरा समेत गाड़ी को जब्त किया गया है. थाना जावदा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नामजद आरोपी की तलाश में टीमें भेजी गई हैं. आरोपी के हाथ आने के बाद ही उसके साथी और डोडा चूरा कहां से प्राप्त किया और कहां सप्लाई किया जाना था, इसका खुलासा होगा.
5 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तारः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिला विशेष टीम के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली कि पुलिस थाना राशमी में मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर कर फरार हुआ आरोपी हरीपुरा थाना बेगू निवासी हिम्मत उर्फ हरीश पुत्र नाथू गुर्जर बेगू से छिपने के लिए कार से कहीं जा रहा है. वह चित्तौड़गढ़ होकर निकलेगा. सूचना पर पुलिस ने सेमलपुरा में नाकाबंदी की. इस दौरान आरोपी एक कार में पकड़ा गया.
इस मामले में था फरारः26 फरवरी, 2019 को पुलिस थाना राशमी के तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक चौथमल जाप्ते के साथ गश्त पर थे. इस दौरान भालोटा की खेड़ी बस स्टैंड पर एक संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया, तो वाहन में बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर किया और वाहन मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस की तलाशी में वाहन में 378 किलोग्राम डोडा चूरा व 7 जिंदा कारतूस मिले थे. इस मामले में आरोपी हिम्मत की मामले में काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया था.