चित्तौड़गढ़. डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह बेंगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और करीब साढ़े 3 क्विंटल अवैध डोडाचूरा सहित स्कोर्पियो को जब्त कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है. डीएसटी की यह अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ साल के शुरुआत की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्रवाई करने के विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि बेंगू थानांतर्गत तिरुपति होटल, गांव माण्डना की तरफ से आने वाली एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जो सामरिया, गोरला होते हुए लाडपुरा की तरफ जाएगी. जिला विशेष टीम ने सूचना से बेंगू पुलिस को अवगत कराया, जिस पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर किलानिया ने जाप्ते सहित सामरिया तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में कार से 25 लाख का डोडाचूरा जब्त, चालक फरार