राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख का अवैध डोडाचूरा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार - अवैध डोडाचूरा बरामद

चित्तौड़गढ़ की डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान 35 लाख रुपए का अवैध डोडाचूरा बरामद किया. इस मामले में चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

illegal doda sawdust seized
35 लाख का अवैध डोडाचूरा बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 5:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह बेंगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और करीब साढ़े 3 क्विंटल अवैध डोडाचूरा सहित स्कोर्पियो को जब्त कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है. डीएसटी की यह अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ साल के शुरुआत की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्रवाई करने के विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि बेंगू थानांतर्गत तिरुपति होटल, गांव माण्डना की तरफ से आने वाली एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जो सामरिया, गोरला होते हुए लाडपुरा की तरफ जाएगी. जिला विशेष टीम ने सूचना से बेंगू पुलिस को अवगत कराया, जिस पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर किलानिया ने जाप्ते सहित सामरिया तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में कार से 25 लाख का डोडाचूरा जब्त, चालक फरार

सूचना के मुताबिक तिरुपति होटल माण्डना की तरफ से तेज गति से आती हुई स्कोर्पियो दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाबंदी देख चालक ने पहले गाड़ी को रोक कर रिवर्स कर भागने का प्रयास किया. जिन्हे पुलिस टीम ने घेरा देकर पकड़ा. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी में 18 कट्टों में भरा 346.800 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला.

पढ़ें:20 लाख का अवैध डोडाचूरा और 2 लाख से ज्यादा की नगदी जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध डोडाचूरा व स्कॉर्पियो को जब्त कर चूरु जिले के थानेसर निवासी संदीप पुत्र अमीलाल पूनिया व उसके साथी सीकर जिले के बागडोदा निवासी शुभकरण पुत्र तिलोकराम जाट को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस थाना बेंगू पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details