चित्तौड़गढ़.डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को करीब 10 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त (Doda saw dust worth Rs 10 lakh seized) एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कार चालक मौके से भाग निकला. पूछताछ के आधार पर उसे भी नामजद कर लिया गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार डीएसटी प्रभारी निरीक्षक भवानी सिंह राजावत ने तड़के टीम के साथ अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेंगू थाना क्षेत्र के आरोली टाॅल प्लाजा पर एक संदिग्ध अर्टिका गाड़ी को रुकवाया. चालक गाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया. गाड़ी में सवार उसके साथी को जिला विशेष टीम ने यथास्थान बैठे रहने की हिदायत दी. वहीं टीम के कुछ सदस्य भागे हुए गाड़ी चालक की तलाश में लगा दिए गए, लेकिन वह हाथ नहीं आया. गाड़ी की तलाशी में 15 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला.