राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Doda Saw Dust seized: साढ़े सात लाख से अधिक का डोडा चूरा पकड़ा, चालक व फार्म हाउस मालिक फरार - अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी

चित्तौड़गढ़ की राशमी थाना पुलिस ने बुधवार को डोडा चूरा से भरी एक पिकअप को जब्त किया (illegal doda saw dust seized in Chittorgarh) है. इसमें 248 किलो डोडा चूरा पाया गया, जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपए है.

illegal doda saw dust seized in Chittorgarh
Doda Saw Dust seized: साढ़े सात लाख से अधिक का डोडा चूरा पकड़ा, चालक व फार्म हाउस मालिक फरार

By

Published : Jan 18, 2023, 5:47 PM IST

चित्तौड़गढ़. राशमी थाना पुलिस ने बुधवार तड़के गश्त के दौरान डोडा चूरा से भरी एक पिकअप को जब्त किया. उसमें 248 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया. इसकी बाजार कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी बारू गांव स्थित एक फार्म हाउस से डोडा चूरा भरकर ले जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई की भनक पड़ने पर फार्म हाउस मालिक व पिकअप चालक मौके से फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी वृत्त कपासन के नेतृत्व में थानाधिकारी राशमी पुलिस उप निरीक्षक प्रेमसिंह के हैड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल रामचन्द्र, प्रितम, मनोज कुमार, संजय कुमार व रामलाल गश्त कर रहे थे.

पढ़ें:Chittorgarh Police Action: चावल की आड़ में तस्करी, 750 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार

इस दौरान बारू रोड पर बारू गाव से रूद रोड पर लगभग आधा किलोमीटर पहले एक पिकअप गाड़ी नजर आई. पिकअप में पीछे खुली बाडी होने से उसमे सफेद रंग के प्लास्टिक के कटटे भरे नजर आये. कट्टों में अवैध मादक पदार्थ होने की शंका पर पिकअप चालक को होर्न व डिपर से रूकने का इशारा किया. पुलिस को देख कर पिकअप व इसके साथ चल रही एक अन्य स्कॉर्पियो ने गति बढ़ा दी.

पढ़ें:15 लाख का डोडा चूरा और जिंदा कारतूस पकड़े, पुलिस पर फायरिंग कर तस्कर फरार

हालांकि पुलिस के भय से वे गाड़ी को एक संकरे मार्ग पर छोड़कर भाग गया. पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 248 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया. थाना राशमी ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच में फार्म हाउस मालिक रूद का खेड़स थाना राशमी निवासी रतनलाल उर्फ डुंडा पुत्र मांगीलाल जाट तथा पिकअप चालक गुजरिया खेड़ा थाना राशमी निवासी पप्पु पुत्र बरदीचन्द गुर्जर को मामले में नामजद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details