चित्तौड़गढ़.कपासन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई में 650 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया (Two smugglers arrested in Chittorgarh) है. एक मिनी ट्रक से 6 क्विटल 15 किग्रा और मोटरसाइकिल सवार से 44 किलो 700 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह द्वारा दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीम ने केसरखेडी तिराहा पहुंच राशमी रोड पर नाकाबन्दी की. नाकाबंदी के दौरान हाइवे रोड केसरखेडी तिराहा की तरफ सें एक मिनी ट्रक आता दिखाई दिया. जिसे रूकवाकर तलाशी ली, तो मिनी ट्रक में मक्की के कटटों की आड़ में छुपाये हुए कुल 41 कट्टों में 6 क्विटल 15 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा पाया गया. मौके से ट्रक चालक केसरखेडी थाना कपासन निवासी माधूलाल पुत्र खुमा पुर्बिया गाडरी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया.