चित्तौड़गढ़. डीएसटी व बिजयपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक कार से 2 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा (Doda saw dust seized in Chittorgarh) जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत व थानाधिकारी विजयपुर भगवान सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता संयुक्त रुप से विजयपुर थाना क्षेत्र में पालछा घाटे पर नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान कनेरा की तरफ से एक संदिग्ध क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक पुलिस जाप्ते को देखकर वाहन को तेज गति से भगाने लगा. पुलिस ने कार को घेर कर पकड़ा. कार चालक कालूराम गुर्जर को भी पकड़ लिया गया.