राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के लिए यातायात पुलिस ने रोका... तो लोगों को आ गया भाव - Passengers on pickup started lying on the road

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत सोमवार को यातायात पुलिस ने एक पिकअप को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन पुलिसकर्मियों को वाहन रोकना भारी पड़ गया. दरअसल, वाहन में सवार लोगों को भाव आ गया जिसे देख पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए.

पिकअप सवार लोगों को आया भाव, Pickup riders got sentiment

By

Published : Oct 15, 2019, 7:12 AM IST

चित्तौड़गढ़.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत सोमवार को यातायात पुलिस को एक वाहन रुकवाना उस समय भारी पड़ गया. जब वाहन में सवार लोगों को पुलिसकर्मियों को देखते ही भाव आने लग गए. जिसके बाद सड़क पर ही तमाशा शुरु हो गया.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सोमवार से ही सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ है और इसके तहत यातायात नियमों की पालना के लिए वाहनों को रोक कर जांच की जा रही थी. जिसके चलते सोमवार दोपहर यातायात थाने के सामने ही पुलिस ने एक पिकअप को रुकवाया जिसमें ग्रामीण सवार थे.

वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप सवार लोगों को आया भाव

पढ़ें: बहरोड़: न्याय नहीं मिलने पर आईजी से मिली पीड़िता, पति ने ही बनाया गलत काम करने का दबाव

यातायात थाना पुलिस पिकअप के दस्तावेज देख रही थी, इसी दौरान पिकअप में सवार सभी महिला और पुरुषों को भाव आने लग गए. सभी गाड़ी से नीचे उतर गए और वहीं जमीन पर लेटने लगे. ऐसे में यातायात पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. वहीं, देखते-देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पुलिसकर्मी मौके से नदारद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details