चित्तौड़गढ़.भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पीयूष सामरिया ने रविवार को कलेक्ट्रेट में जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टर का पदभार संभाल लिया. सुबह 9:30 बजे उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर सामरिया ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता के हितों के लिए हर संभव काम किया जाएगा और हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी.
बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम :उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के जरिए आमजन को महंगाई से अधिकाधिक राहत दिलाने की कोशिश की जाएगी. पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार की और अधिक संभावनाएं हैं, ऐसे में इन क्षेत्रों में रोजगार तलाशा जाएगा ताकि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा सके. इससे पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचने पर सामरिया का अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अगवानी की. इस मौके पर जिला परिषद के एसीईओ राकेश पुरोहित उपखंड अधिकारी आरसी खटीक खटीक, तहसीलदार सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.