चित्तौड़गढ़. लंबे समय से बंद हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने वाली है. 1 जुलाई से इसका संचालन फिर से शुरू किया (Hyderabad Jaipur Special Express Train resume from 1st July) जाएगा. चित्तौड़गढ़ सहित कई स्टेशनों पर इसका ठहराव रखा गया है.
पश्चिमी रेलवे मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार स्पेशल किराए के साथ इसका परिचालन होगा. हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 1 जुलाई से 26 अगस्त तक हैदराबाद से रात 8:20 पर रवाना होकर अगले दिन रात 11:05 पर चित्तौड़गढ़ होते हुए रविवार को जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जुलाई से 28 अगस्त तक जयपुर से प्रति रविवार दोपहर 3:20 पर रवाना होकर रात 8:40 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और यहां से हैदराबाद के लिए रवाना (Hyderabad Jaipur Special Express Train schedule) होगी.