राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिवाडर पर लगी रेलिंग में घुसी तेज रफ्तार कार, पति की मौत...पत्नी और दो बच्चे जख्मी - Nitin Spinners Thread Factory

चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार ने एक और परिवार की खुशियां छीन लीं. चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर रविवार को एक कार डिवाइडर पर लगी रेलिंग में जा घुसी. हादसे में कार चला रहे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए.

सड़क हादसा,  चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन, अहमदाबाद, oad accident,  Chittorgarh-Kota Fourlane, Ahmedabad , Nitin Spinners Thread Factory, Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ में हादसा

By

Published : Jun 20, 2021, 5:44 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर रविवार दोपहर अनियंत्रित कार डिवाइडर की रेलिंग में जा घुसी. इस हादसे में कार में सवार पति की मौत हो गई जबकि पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बेगूं थाना पुलिस ने अहमदाबाद में रहने वाले परिजनों को इसकी सूचना दी है. इस पर परिजन बेगू चिकित्सालय के लिए रवाना हो गए हैं.

कार की गति इतनी तेज थी कि रेलिंग का सरिया कार के आरपार निकल गया. ड्राइविंग सीट की तरफ सरिया होने के कारण कार चला रहे व्यक्ति की गर्दन का काफी हिस्सा कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ में हादसा

पढ़ें:शिक्षिका पत्नी को स्कूल से लेने जा रहे शिक्षक पति की सड़क हादसे में मौत

जानकारी में सामने आया कि बेगूं थाना क्षेत्र में हाईवे पर मांडना के पास स्थित नितिन स्पिनर्स धागा फैक्ट्री के सामने यह हादसा हुआ है. इसमें चित्तौड़गढ़ की ओर से कोटा जा रही कार धागा फैक्ट्री के निकट असंतुलित हो गई और डिवाइडर पर लगाए लोहे की रेलिंग में घुस गई. रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा कार के आर-पार निकल गया. इससे कार सवार कोटा निवासी राकेश सिंह की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी अर्चना, पुत्र सत्यम व पुत्री आस्था घायल हो गए.

हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कार में फंसे राकेश सिंह को बाहर निकाला. तब तक हादसे की सूचना मिलने पर बेगूं थाने से एएसआई राधेश्याम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. राकेश के शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. उसकी पत्नी और बच्चों का उपचार करवाया जा रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को भी दी गई है, जो अहमदाबाद से रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि राकेश सिंह अहमदाबाद का रहने वाला है और शिवपुरी जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details