राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैवानियत! दहेज लोभियों ने विवाहिता को अंगारों से जलाया, बालों से पकड़कर घसीटा - चित्तौड़गढ़ की ताजा खबरें

दहेज लोभियों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. दहेज के लालची पति और उसके घरवालों ने विवाहिता को पीटने के साथ ना ​सिर्फ बालों से पकड़कर घसीटा बल्कि उसे अंगारों से भी जलाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

husband beaten his wife for dowry, Chittorgarh latest hindi news
पीड़िता लीला...

By

Published : Dec 8, 2020, 10:36 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).दहेज लोभियों ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए विवाहिता को कठोर यातनाएं दीं. दहेज के लालची पति और उसके परिवार ने ना ​सिर्फ विवाहिता के बाल उखाड़े, बल्कि उसे अंगारों से भी जला दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कपासन में लीला पुत्री कालू ने पुलिस ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि एक वर्ष पहले उसका विवाह रडियारडी निवासी नारायण लाल पिता रतन लाल भील के साथ हुआ था. इसके बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और पीहर पक्ष से दहेज लाने की मांग करता था. उसने बताया कि पीहर में केवल उसकी माता ही रहती हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:कोटा: 500 रुपए रिश्वत लेते रीडर और बाबू गिरफ्तार, एसीबी ने न्यायालय परिसर में की कार्रवाई

उसका पति पैसे को लेकर विवाद करता है और दहेज में एक लाख रुपये लाने की मांग करता है. आरोप है कि 23 नवंबर को जब वह घर पर खाना बना रही थी. तब उसका पति शराब पीकर आया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद चूल्हे से अंगारे निकाल कर उस पर फेंक दिए और बाल से पकड़कर घसीटने लगा.

घटना में वह बुरी तरह झुलस गई. उसका ससुर उसे अस्पताल लेकर पहुंचा और पीहर में कुछ नहीं बताने का दबाव बनाने लगा. सूचना पर विवाहिता के परिजन भी मौके पर पहुंची, तब उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा धारा 498 अ व 307 में प्रकरण दर्ज कर एसआई ओमप्रकाश को जांच सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details