चितौड़गढ़. जिले में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कई संगठन, समाज और संस्थाएं आगे आ रही हैं और अपनी तरफ से मदद कर रही है. इस संबंध में जिला मुख्यालय पर आइसोलेशन वार्ड के लिए जाट समाज ने एक छात्रावास उपलब्ध कराने की पेशकश की है. इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र भी सौंपा था, जिस पर बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने छात्रावास का अवलोकन किया. साथ ही इसे आइसोलेशन के लिए पर्याप्त बताया है.
जानकारी के अनुसार पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी पैर पसार रही है. राजस्थान में भी इसके 36 पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं. ऐसे में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर अलग से आइसोलेशन वार्ड और चिकित्सालय तैयार करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को जिला जाट समाज संस्था ने भी कोरोना वायरस से मदद के लिए जाट छात्रावास के उपयोग के लिए पत्र सौंपा है. इसको लेकर जाट समाज के जिलाध्यक्ष और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर सूचित किया था.