चित्तौड़गढ़.इन दिनों पूरा चिकित्सा विभाग कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में गत 3 माह से ठेकाकर्मियों को वेतन ही नहीं दिया गया.
जिससे नाराज विभिन्न पदों पर कार्यरत ठेकाकर्मी बुधवार को हड़ताल पर उतर आए. इससे एकाएक व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई. ठेकाकर्मियों का आरोप है कि उन्हें 3 महीने से संबंधित ठेकेदार भुगतान नहीं कर रहा है. तय वेतनमान के अनुसार भुगतान नहीं कर उनका शोषण किया जा रहा है.
हड़ताल पर उतरे ठेकाकर्मियों से पुलिस और चिकित्सालय प्रशासन के अधिकरियों ने समझाइश की है. साथ ही ठेकेदार को बुलाकर जल्दी से जल्द वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया है.