राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 3 माह से नहीं मिला वेतन, हड़ताल पर उतरे चिकित्सालय के ठेकाकर्मी - 3 माह से नहीं मिला वेतन

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को चिकित्सालय के ठेकाकर्मियों ने हड़ताल कर दिया. इनका आरोप है कि इन्हें पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. हड़ताल के बाद पुलिस और चिकित्सालय प्रशासन के अधिकरियों ने समझाइश की. साथ ही जल्द वेतन दिए जाने का आश्वासन भी दिया. तक जाकर ठेकाकर्मियों का गुस्सा शांत हुआ.

चित्तौड़गढ़ की खबर,  workers on strike
हड़ताल पर उतरे चिकित्सालय के ठेकाकर्मी

By

Published : Apr 22, 2020, 9:06 PM IST

चित्तौड़गढ़.इन दिनों पूरा चिकित्सा विभाग कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में गत 3 माह से ठेकाकर्मियों को वेतन ही नहीं दिया गया.

वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर उतरे चिकित्सालय के ठेकाकर्मी

जिससे नाराज विभिन्न पदों पर कार्यरत ठेकाकर्मी बुधवार को हड़ताल पर उतर आए. इससे एकाएक व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई. ठेकाकर्मियों का आरोप है कि उन्हें 3 महीने से संबंधित ठेकेदार भुगतान नहीं कर रहा है. तय वेतनमान के अनुसार भुगतान नहीं कर उनका शोषण किया जा रहा है.

हड़ताल पर उतरे ठेकाकर्मियों से पुलिस और चिकित्सालय प्रशासन के अधिकरियों ने समझाइश की है. साथ ही ठेकेदार को बुलाकर जल्दी से जल्द वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया है.

ठेकाकर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द ही उनका भुगतान नहीं होता है तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके लिए ठेकेदार और चिकित्सालय प्रशासन जिम्मेदार होगा.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: कोरोना को लेकर कलेक्टर ने देखी चिकित्सालय की व्यवस्थाएं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार की ओर से तय वेतनमान से कम भुगतान ठेकाकर्मियों को किया जा रहा है. इसके लिए आवाज उठाई गई तो ठेकेदार के सुपरवाइजर ने ठेकाकर्मियों को काम पर नहीं लौटने की एवज में उन्हें काम से निकालने की धमकी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details