राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होमगार्ड जवानों ने किया रक्तदान - होमगार्ड ने रक्तदान किया

चित्तौड़गढ़ में गृह रक्षा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत गुरुवार को होमगार्ड के जवानों ने रक्तदान किया. इस दौरान होमगार्ड विभाग के अधिकारी भी अपने जवानों की हौसला अफजाई करते दिखे.

चित्तौड़गढ़ में होमगार्ड दिवस समारोह,  Home Guard Day Celebration in Chittorgarh,  चित्तौड़गढ़ की खबर,  chittorgarh news
गृह रक्षा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होमगार्ड जवानों ने किया रक्तदान

By

Published : Dec 6, 2019, 7:24 AM IST

चित्तौड़गढ़. गृह रक्षा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण कार्यालय (होमगार्ड कार्यालय) के होमगार्ड ने रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर होमगार्ड में उत्साह देखने को मिला.

गृह रक्षा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होमगार्ड जवानों ने किया रक्तदान

होमगार्ड विभाग के अधिकारी भी अपने जवानों की हौसला अफजाई करते दिखे.जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पांचवे दिन गुरुवार को होमगार्ड जवानों की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान किया गया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ : किसानों ने डोडा-चुरा नष्टीकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में गृह रक्ष विभाग के उप केंद्र निम्बाहेड़ा, कपासन और चित्तौड़ के स्वंयसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी निभाई. शुक्रवार को शहर के कुम्भानगर स्थित गृह रक्षा कार्यालय में सुबह झण्डारोहण करने के बाद होमगार्ड दिवस मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details