राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत 3 अन्य घायल - चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए बड़ी सादड़ी चिकित्सालय लाया गया है. जहांपर तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

By

Published : Mar 15, 2021, 8:27 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. जिन्हें बड़ी सादड़ी चिकित्सालय लाया गया. इसपर तीनों की हालत गंभीर बताई गई है. गनीमत रही कि दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार धरियावद मार्ग स्थित बांसी घाटा क्षेत्र में यह दुर्घटना घटित हुई. जहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई. बता दें कि कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाए सकता है कि दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

वहीं, कार में सवार तीन अन्य युवक घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को कार से निकालकर बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा : मंत्री ने माना कि नहीं खुले पशु चिकित्सालय, नंदी शालाओं को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना

जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त गजेंद्र(28) पुत्र मोहन चौधरी निवासी गुर्जनिया कानोड़ के रूप में की गई है. जबकि कार में सवार रोशन लाल पुत्र मोतीलाल चौधरी और मुकेश पुत्र चुन्नीलाल चौधरी निवासी केवलपुरा बड़ी सादडी और एक अन्य बांसी निवासी युवक घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details