चित्तौड़गढ़. सीमा पर तनाव के हालात और युद्ध की आहट के बीच राजस्थान के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर, भारी पानी संयंत्र और राणा प्रताप बांध के आस-पास हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
परमाणु बिजली घर की एक से छह तक संचालित इकाइयों, निर्माणाधीन सातवीं-आठवी इकाई, भारी पानी संयंत्र, निर्माणाधीन न्युक्लियर फ्युल कॉम्पेक्स और राणा प्रताप सागर बांध की सुरक्षा को लेकर प्रशासन प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी रख रखा है. सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. क्षेत्र में सूचना तंत्र पूरी तहर अलर्ट है और पुलिस भी पूरी तरह चौकस नजर आ रही है।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच हाई अलर्ट पर रावतभाटा परमाणु बिजली घर, सुरक्षा बढ़ाई - गतिविधि
पुलवामा हमले के बाद भारत ने आतंकी कैंप पर एयर अटैक किया तो बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की. दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. ऐसे में कई जगहों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, इसमें एक रावतभाटा परमाणु बिजली घर भी है.
रावतभाटा परमाणु बिजली घर
परमाणु बिजलीघर में विजिटर्स की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. कुछ समय के लिए नए गेट पास बनाने पर भी रोक लगा दी गई हैय चेकिंग सिक्योरिटी भी पहले से ज्यादा टाइट की गई है. संयंत्र में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों के गेट पास की गहनता से जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.