चित्तौड़गढ़. कहते है की कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र बाधा नहीं बनती. ऐसा ही कारनामा छोटी उम्र में बेगूं क्षेत्र की एक बालिका ने कर दिखाया है. बेगूं नगर की एक 11 साल की लड़की ने अमेरिका के हवाई द्वीप के समुद्र में 40 फीट गहराई में डाइविंग कर पानी की गहराई में समुद्र तल के निकट करीब 1 घंटा बिता कर साहस दिखाया है.
बेगूं निवासी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेशचंद्र टेलर की पोती और अमेरिका में कार्यरत जयेंद्र टेलर की 11 वर्षीय पुत्री हिया टेलर ने 12 अप्रैल को अमेरिका के हवाई द्वीप के प्रशांत महासागर में यह कारनामा किया. हिया के पिता जयेंद्र ने बताया कि हीया ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 40 फीट गहराई में करीब एक घंटा बिता कर समुद्री जीवों का अध्ययन किया. इस दौरान उसने ऑक्सीजन के साथ करीब 30 किलो वजन का सूट भी पहन रखा था, जो कि डाइविंग में सहायक होता है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना से बिगड़े हालात : नहीं मिली ऑक्सीजन, अस्पताल के बाहर ही महिला ने तोड़ा दम
पिता से ली विशेष ट्रेनिंग
हिया ने इस डाइविंग के लिए उसने अपने पिता के साथ एक विशेष ट्रेनिंग ली और डाइव को दो भागों में पूरा किया. इन डाइव के दौरान उसने विश्व गोताखोरी संस्था का प्राथमिक चरण पूरा कर लिया, इस डाइव के दौरान अमेरिकी गोताखोर ब्रेट के साथ हिया के पिता जयेंद्र भी उनके साथ थे. हीया के पिता ने बताया कि हीया का लक्ष्य वर्ल्ड डाइव संस्था की सदस्यता प्राप्त करने की है, जिसके लिए उसे करीब 4 से 5 तरह से डाइव 60 से 80 फीट की गहराई में करनी होगी. इस डाइव के दौरान उसने ऑक्टोपस, समुद्री कछुए, इल मछली, सी अर्चिन जैसे कई समुद्री जीवों का निरीक्षण किया. हीया ने बताया कि यह प्रेरणा उसे उसके पिता से मिली. बता दें, हिया के पिता जयेंद्र ने भी हाल ही में अमेरिका के 15 हजार फीट माउंट व्हिटनी की चढ़ाई की थी.