चित्तौड़गढ़. कोरोना रोगियों के इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान ने हाल में 50 बेड के वार्ड को गोद लिया है. इसके बाद अब संस्थान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाने जा रहा है. इसके लिए दुबई से भी मदद के हाथ उठे हैं.
चित्तौड़गढ़ सांसद के करीबी ने इसके लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया है. संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि सांसद सीपी जोशी की पहल पर संस्थान चिकित्सा सेवा में सहयोग के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में अब 10 ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर मशीन संस्था के पास शीघ्र उपलब्ध होगी.