राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना से जंग लड़ने के लिए दुबई से उठे मदद के हाथ - 10 ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर मशीन

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मदद के हाथ दुबई से भी उठ रहे हैं. जिले के एक निजी संस्थान की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए मशीनें दुबई से आएंगी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
कोरोना से जंग लड़ने के लिए दुबई से उठे मदद के हाथ

By

Published : May 21, 2021, 8:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना रोगियों के इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान ने हाल में 50 बेड के वार्ड को गोद लिया है. इसके बाद अब संस्थान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाने जा रहा है. इसके लिए दुबई से भी मदद के हाथ उठे हैं.

चित्तौड़गढ़ सांसद के करीबी ने इसके लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया है. संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि सांसद सीपी जोशी की पहल पर संस्थान चिकित्सा सेवा में सहयोग के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में अब 10 ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर मशीन संस्था के पास शीघ्र उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : कोटा के ग्रामीण इलाकों में कोरोना विस्फोट का खतरा...ग्रामीण नहीं हैं जागरूक, RT-PCR जांच की सुविधा तक नहीं

दुबई निवासरत मनोज खटोड ने पहल कर सांसद जोशी को फोन कर स्वयं और मित्रों के सहयोग से संस्थान को ये मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही है. संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि वर्तमान में बिरला अस्पताल में सरकार की और से निर्धारित वार्ड में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, प्लस ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर, अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details