राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोहरे से प्रभावित हुई दिनचर्या, सड़कों पर दिखा सन्नाटा - Fog in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले में सर्दी और कोहरे का घना आवरण छाया हुआ है. यही कारण है, कि लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. सामान्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम है तो लोग ठंड से ठिठुरते हुए भी देखे जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में ठंड से परेशानी,Fog in Chittorgarh,Severe cold in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में ठंड और कोहरे से परेशानी

By

Published : Jan 5, 2020, 1:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ में करीब 15 दिन से तेज सर्दी का कहर जारी है. यहां दिन में तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है तो वहीं रात को तापमान 3 से 4 डिग्री पर पहुंच जाता है. वहीं 5 दिन पूर्व तापमान 2 डिग्री के आसपास रहा. ऐसे में जिला कलेक्टर ने 30 दिसम्बर को आदेश जारी कर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 4 दिसम्बर तक अवकाश की घोषणा की थी. इसके साथ ही पहली बार आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए भी अवकाश की घोषणा हुई है.

चित्तौड़गढ़ में ठंड और कोहरे से परेशानी
यह भी पढ़ें : जयपुर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट की टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने दिखाया अपना हुनर

जिले में शनिवार को जहां सुबह घना कोहरा था. वहीं 11 बजने के साथ ही मौसम साफ हो गया और तेज धूप भी निकल आई. लेकिन रविवार तड़के ही 4 बजे से चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से घना कोहरा छाया हुआ देखा गया. शनिवार को मौसम खुला, लेकिन रविवार को भी सुबह 10 बजे से ही कोहरा छाया दिखा. आलम यह था, कि सुबह 10 बजे भी चालकों को वाहनों की हेडलाइट चला कर निकलना पड़ रहा था. तेज सर्दी और कोहरे से लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी. वहीं छोटे बड़े व्यवसायी भी अपने व्यवसाय नियत समय से देर से खोल रहे थे.

चित्तौड़गढ़ के सबसे व्यस्त मार्ग चित्तौड़-उदयपुर मार्ग पर जिला चिकित्सालय, पीजी कॉलेज, प्रताप नगर सेंती, गंभीरी पुलिया, कलक्ट्रेट सहित अन्य मार्गों पर सन्नाटा था. अन्य दिनों के मुकाबले घरों से कम ही लोग बाहर निकले. यहां तक की खेल मैदान पर खिलाड़ियों की संख्या भी बहुत कम थी. साथ ही सुबह-सुबह भ्रमण करने आए लोगों में भी कमी दिखी. शहर के मुख्य मार्गों पर दुकानों के आगे अलाव जल रहे थे और लोग इसके चारों तरफ झुंड बना कर बैठे हुए दिखे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो सर्दी के मौसम और घने कोहरे को एंजॉय करते दिखे. इनका मानना है, कि ऐसा मौसम तो हिल स्टेशन पर ही देखने को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details