चित्तौड़गढ़. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर जगह कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं. इन सबके बीच कई सकारात्मक तो कई नकारात्मक बातें भी सामने आ रही हैं. कई कोरोना संक्रमित ऐसे भी हैं, जिनका अनुभव अच्छा नहीं रहा और लोग उनके साथ भेदभाव करते दिखाई दिए. वहीं कई मामले ऐसे हैं, जहां अपने दोस्तों की हौसला अफजाई से संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी. ये लोग अपने दोस्तों का आभार जताते हुए कहते हैं कि हमने दोस्तों की हौसला अफजाई की बदौलत कोरोना से जंग जीती है.
जिले में अभी तक करीब 644 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. वर्तमान में चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र में करीब 135 और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 143 कोरोना के सक्रिय केस हैं. वहीं 354 से अधिक कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे ही स्वस्थ हुए कुछ लोगों से बातचीत हुई है. इसमें सामने आया कि सकारात्मक पहल से भी कोरोना को मात दी जा सकती है. सकारात्मक रह कर संक्रमित रोगी की लगातार हौसला अफजाई की जाए. इससे कि वह अपने को अकेला महसूस नहीं करे और रोग उसके दिमाग पर घर नहीं कर पाए.
पढ़ें-स्पेशल: कोरोना काल में लड़खड़ाई एंबुलेंस व्यवस्था, निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचने को मजबूर मरीज
चित्तौड़गढ़ शहर में दुर्ग मार्ग निवासी शंभूलाल प्रजापत 15 अगस्त के दिन ही कोरोना को मात देकर लौटे हैं. वे करीब 11 दिन कोविड हॉस्पिटल में भर्ती रहे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से लेकर कोविड हॉस्पिटल रहने और पुनः घर लौटने पर तक में इन्होंने अपने मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान बताया. प्रजापत ने बताया कि उनके पड़ोसी दुकानदार पॉजिटिव आया था. इस पर उन्होंने ऐसे ही बिना किसी लक्षण के कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मित्रों को मिली तो सभी के फोन आने शुरू हो गए. सभी ने हिम्मत बढ़ाई. उन्होंने कहा कि इनके उत्साह वर्धन की बदौलत ही इस बीमारी को मात दे पाए.
शुरू का एक घंटा था तनावपूर्ण
शहर के किदवई नगर निवासी महेंद्र शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद का एक घंटा बहुत ही तनावपूर्ण था. चिकित्सा विभाग एवं पुलिस की टीम में घर पर आ गई. मकान की बैरीकेटिंग कर दी और कोविड हॉस्पिटल ले जाने को कहा. उस समय पूरा परिवार चिंता में आ गया. उस समय जो माहौल बना, उससे दिमाग में तनाव हो गया था, लेकिन जैसे ही मेरे मित्रों को इसकी जानकारी मिली तो उनके फोन आना शुरू हो गए. पहले ही दिन करीब 300 लोगों ने फोन किए. सभी ने यही कहा कि तनाव नहीं रखें. दोस्तों की दुआ और हौसला अफजाई ने कोरोना से लड़ने में मदद की.